
पीडब्ल्यूडी विभाग क्रमांक 1 के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो का दो माह का वेतन हुआ लंबित
छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता श्री वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग क्रमांक 1 के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो का वेतन विगत दो माह से लंबित है जिसके चलते विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काफी परेशान है और इस वजह से विभाग के सभी कर्मचारी ने मिलकर संघ को ज्ञापन दिया है कि उनकी वेतन भुगतान करने में संग सहायता करें करके।
छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की वेतन लंबित की जानकारी मिलते ही संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिंदेश्वर राम रौतिया प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल जिला सचिव अशोक कुमार ब्रह्मभट्ट विभागीय अध्यक्ष ईश्वर पाठक द्वारा कार्यालय में जाकर संबंधित अधिकारी से चर्चा किया गया था किंतु किसी कारणवश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का वेतन अभी तक लंबित है इस कारण से संघ के द्वारा आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को विभागीय मंत्री को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया जिसके जवाब में मंत्री जी द्वारा समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया गया है।
इस अवसर पर संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू, जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल, सचिव अशोक कुमार ब्रह्मभट्ट, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार कंवर,विभागीय अध्यक्ष ईश्वर पाठक, राजेश कुमार वर्मा, कामेश्वर बंजारे आदि उपस्थित रहे।

