राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक लोकेश को राज्य स्तरीय पुरस्कार से मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
अंचल के प्रतिष्ठित :- सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सक्रिय एवं समर्पित स्वयंसेवक लोकेश ओंगरे को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता एवं जनकल्याणकारी कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान राजधानी रायपुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री सम्माननीय टंकराम वर्मा , विभागीय अधिकारीगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि – “राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे युवाओं को न केवल शिक्षा देती है बल्कि सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण की भावना भी विकसित करती है। एनएसएस स्वयंसेवक समाज के सबसे कठिन परिस्थितियों में भी सेवा के लिए आगे आते हैं। ऐसे युवाओं पर पूरे प्रदेश को गर्व है।”

स्वयंसेवक लोकेश ओंगरे ने राज्य स्तरीय सम्मान पाकर अपने महाविद्यालय, जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने कहा कि – “यह उपलब्धि हमारे संस्थान और जिले के लिए गौरव की बात है। इससे अन्य विद्यार्थियों को भी समाज सेवा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति और अधिक प्रेरणा मिलेगी।”

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सम्मानीय सदस्य श्री अमन दुबे ने रायपुर जाकर यह सम्मान प्राप्त किया अपने स्वयंसेवक के साथ प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह भी उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला,श्री रोहित लहरे एवं छात्र-छात्राएँ ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed