
विदर्भ इंडस्ट्री एसोसिएशन के लेडीज इंटरप्रीनिओर विंग और बेरिस्टर शेषराव वानखेड़े ट्रस्ट के संयुक्त प्रयासों से महिला उध्य्मियो के उत्पादों की प्रदर्शनी का सफल आयोजन कुसुम ताई वानखेड़े हाल, नागपुर मेँ दि. 26 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक किया गया.
इस प्रदर्शनी में शहर की श्रीमती अरविंदर कौर भारज को सर्वश्रेस्ट महिला उधमी की ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया. श्रीमती अरविंदर कौर भारज को उनके संस्थान ” दि टॉवल स्टोरी ” के नवीन प्रयोगो के लिए पुरुस्करित किया गया.
राजकिशोर नगर निवासी, श्रीमती अरविंदर कौर भारज, जिन्होंने फैशन डिज़ाइन में पोस्ट ग्रेजुएट किया है, के डिज़ाइनर कस्टमाईज़ड टॉवल की मांग देश के अलावा विदेशों के कस्टमर में भी है . जिसकी आपूर्ति यहीं से की जाती है.
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, गोवा,विद्यर्भ, महाराष्ट्र से महिला उधमी के द्वारा तैयार अपने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य, महिलाओं के स्वतंत्र दृष्टिकोण, नवीन रचना और नेतृत्व को एक मंच प्रदान करना था .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशल मेहता सचिव VIA व प्रबंध निर्देशक ट्रूफॉर्म टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स ने समस्त महिला उधमीयों को सर्वश्रेष्ठ उधमी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने विजेता उधमीयों को ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती पूनम गुप्ता ने समस्त अतिथियो और उधमीयों को धन्यवाद दिया. उनकी इस उपलब्धि ने शहर वासियों को गौरन्वित किया है.

