


विजयदशमी पर आसुरी प्रवृत्तियों का दमन करने का ले संकल्प- त्रिलोक चंद्र श्रीवास, (रतनपुर हाईस्कूल ग्राउंड में हज़ारों लोगों के उपस्थिति मे रावण पुतले का हुआ दहन) विजयादशमी के पiवन अवसर पर हम रावण के पुतले का दहन इस प्रतिक के रूप में करते हैं, कि अभिमानी पापी दुष्कर्मी और अत्याचारी व्यक्ति कितना भी बाहुबली क्यों ना हो एक दिन उसका अंत निश्चित होता है, और सत्य की धर्म की जीत होती है, विजयiदशमी पर्व पर हम आसूरी प्रवृत्तियां नशापन नक्सलवाद आतंकवाद जातिवाद का भी दमन करने का संकल्प लेना यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश उत्तर गुजरात, सचिव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य-3, बिलासपुर ने रतनपुर में हाई स्कूल ग्राउंड में विजयादशमी के अवसर पर प्रमुख अतिथि एवं वक्ता के रूप में व्यक्त किये, इस अवसर पर कार्यक्रम में रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष लवकुश कश्यप, उपाध्यक्ष श्रीमती निराला, भाजपा नेता किशोर महावर, हकीम मोहम्मद एवं आयोजन समिति के कुश कहरा, प्रमोद पांडे, राजा रावत – रवि रावत आशीष शर्मा आदित्य शर्मा, पवन पाठक सहित चरण सिंह राज पंडित जितेन्द्र शर्मा जीतू दीपक मानिकपुर, कृष्णा श्रीवास सहित रतनपुर नगर एवं बेलतरा विधानसभा और कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के हजारों लोग उपस्थित थे इस अवसर पर आयोजन समिति के द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पाहार एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया एवं भव्य आतिशबाजी भी किया गया ll



