तिफरा देवनंदन नगर स्थित बचपन मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल पर गंदगी और पार्किंग को लेकर लोगो में आक्रोश

तिफरा स्थित देवनंदन स्थित बचपन चाइल्ड एंड मदर हॉस्पिटल के खिलाफ स्थानीय लोगों में नाराजगी है, उनका कहना है कि यहां नाली व्यवस्था नहीं होने के चलते अस्पताल का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है,जिससे और संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा है  ।

वहीं अस्पताल संचालक ने अस्पताल के सामने सड़क किनारे को ग्रीन नेट से घेर लिया है और वहां गंदगी है जिससे बदबू मच्छर की समस्या अलग से है। वहीं अस्पताल का पार्किंग नहीं होने के चलते गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहती है ,वही सामने के अस्पताल में भी गाड़ियां पार्क कर दी जाती है ।

जिससे आसपास के लोगों को बड़ी मुसीबत होती है। और आए दिन यहां ट्रैफिक जाम की समस्या होती है, लोगों का कहना है कि कई बार अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की गई है ,उसके बावजूद अस्पताल का गंदा पानी सड़कों पर बहता है और वहीं अस्पताल संचालक द्वारा अतिक्रमण कर सामने को घेर लिया गया है।

पार्किंग नहीं होने के चलते यहां रोजाना यातायात की समस्या हो रही है ,वही नर्सिंग एक्ट का पालन नहीं होने की भी जानकारी क्षेत्र वासियों ने दी है।   लोगों की समस्या की पड़ताल करने अस्पताल संचालक से मीडिया मिलने पहुचा तो डॉक्टर   मीडिया से बात करने से बचते रहे,,,अस्पताल संचालक कोई जवाब नहीं दे रहा है, अस्पताल के मैनेजर ने बताया डॉक्टर  मिलने से इनकार कर रहे हैं। लोगों की समस्या के बारे में जब अस्पताल संचालक से पूछना चाहा तो वे सामने आने से ही घबराते रहे और अपने मैनेजर को ही आगे करते रहे ,संचालक की इस क्रियाविधि से लोगों की शिकायत सही प्रतीत होती है लोगों का कहना है कि यदि स्वास्थ्य विभाग अस्पताल की जांच करें तो नर्सिंग एक्ट के तहत कई नियमों का उल्लंघन करते पाया जाएगा,, निगम का अतिक्रमण दस्ता भी इस ओर झांकने नहीं आता या जानबुझ कर इस पर कार्यवाही नहीं कर रही जो सांठगांठ की ओर ईशारा कर रहा हैं ।वहीं स्वास्थ्य विभाग भी यहां की गंदगी  पर कोई एक्शन  क्यों नहीं ले रहा यह भी सब जान रहे हैं ।देखना होगा खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग, निगम इस पर क्या संज्ञान लेता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed