
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पीएम उषा योजना के तहत बस्तर विश्वविद्यालय को 100 करोड़, रविशंकर विश्वविद्यालय और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को 20-20 करोड़ का अनुदान स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय शिक्षामंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के हर जिले में केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की स्थापना हेतु आग्रह किया।
