














~||जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी सम्पन्न हुआ||
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् रायपुर द्वारा प्रायोजित “विकसित और आत्मनिर्भर भारत”विषय पर केंद्रित के अन्तर्गत -सतत् कृषि,जल संरक्षण व पर्यावरण, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां,मनोरंनात्मक गणितीय माडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के विविध विधाओं पर प्रादर्श की प्रस्तुति की गई तथा व्यक्तिगत प्रोजेक्ट, टीम प्रोजेक्ट, सहायक शिक्षण सामग्री, विज्ञान नाटिका, प्रश्नमंच, विज्ञान क्लब, विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान सेमिनार संबंधित तथ्यात्मक प्रकरणों पर गतिविधियां कराई गई|इन सबके परिणाम प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान की घोषणा डॉ.रश्मि तिवारी ने किया कार्यक्रम का संचालन श्री विजय सोम, व्याख्याता, श्री शरनजीत बग्गा सर ने किया मंच साज सज्जा पूजा सामग्री सहयोगी के रुप श्रीमती साधना शुक्ला एवं श्रीमती सविता शुक्ला मैडम की थी साउंड सिस्टम श्री पी.के.सोनारसर, अनुशासन व बैठक व्यवस्था श्री विकास नायक सर विशेष रूप से सहयोग रहा
दिनांक 11/10/25को सेजस् -मल्टीपरपसस्कूल दयालबंद बिलासपुर में शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्री आनंद तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पूजा अर्चना किया तथा रूषा बनर्जी द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई आनंद तिवारी जी ने शुभारंभ किया अपने उद्
बोधन में कहा कि “”*अवसर के बिना प्रतिभा कुंठित हो जाती है “
संस्था की प्राचार्य महोदया डॉ.चंदना पाल नेइस अवसर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा-कि प्रतियोगिता से ही प्रतिभा निकलती है यह सुनहरा अवसर मिला है इस अवसर पर श्रीमती प्रार्थना खंडेलवाल, श्रीबलराम हरियाणी और शिक्षकों में श्री जे.जे.सिंह.अरविंद पांडेय, नीलम चौधरी पी.कविता, श्रीमती मिथिलेश दुबे, श्रीमती रश्मि तिवारी श्री धर्मेंद्र साहू, श्री भास्कर पुड़के,पी,एक्का, श्री राजेश नामदेव, श्री हाश्मी, श्री विनोद व्यास, श्री प्रभात सिन्हा, चंद्रकांत केशी रुषा बनर्जी, श्रीमती सारखेल मैडम का सहयोग रहा
कार्यक्रम का संचालन श्री विजय सोम, श्री शरनजीत बग्गा सर ने किया आभार प्रदर्शन श्री राजेन्द्र साहू ने किया”उक्त आशय की जानकारी प्रेस -विज्ञप्ति के माध्यम से श्री वीरेन्द्र यादव ने दी है













