बिलासपुर। जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर शनिवार को बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त राजनीतिक उत्साह देखने को मिला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के समक्ष बेलतरा क्षेत्र के लगभग 2000 से अधिक कांग्रेसजन, पंचायत प्रतिनिधि, समाज प्रमुख एवं पार्टी पदाधिकारियों ने त्रिलोक श्रीवास के समर्थन में एकतरफा माहौल बना दिया।

पर्यवेक्षक उमंग सिंघार ने जिले के विभिन्न कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की, जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक नाम त्रिलोक श्रीवास का सामने आया। बताया गया कि बिलासपुर शहर अध्यक्ष के चयन चर्चा के दौरान भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अध्यक्ष हेतु त्रिलोक श्रीवास का नाम प्रमुखता से रखा।

त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में बिल्हा, मस्तूरी और बेलतरा विधानसभा क्षेत्रों से जबरदस्त समर्थन मिला है। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य सहित दर्जनों समाजों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें सर्वसम्मति से समर्थन देने की घोषणा की है। त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस संगठन के अनुभवी, सक्रिय और जुझारू नेता माने जाते हैं। वे पिछले 30 वर्षों से लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और कई बार चुनावी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में भी उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

संगठन सूत्रों के अनुसार, जिले में अब त्रिलोक श्रीवास की दावेदारी न सिर्फ मजबूत बल्कि लगभग एकतरफा मानी जा रही है। समर्थकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed