


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर नगर शारीरिक विभाग के अंतर्गत घोष विधा द्वारा विजयादशमी निमित्त आज एक सौ पचास वादकों द्वारा भव्य पथसंचलन निकला। घोष दल द्वारा भारतीय रागों पर आधारित भूप, मीरा, राजश्री, तिलंग, विनायक, सोनभद्र, परमार्थ, सागर, दशमेश जैसी विभिन्न रचनाओं का उत्कृष्ट वादन हुआ। संचलन कोन्हेर उद्यान से प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, गोलबाजार, सिटी कोतवाली होते हुए कालकर कुंज जूना बिलासपुर संघ कार्यालय में संघ की प्रार्थना के पश्चात समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में पथसंचलन का भव्य पुष्प वर्षा कर नगर के नागरिकों व माताओं ने किया ने किया। इस कार्यक्रम संचालन नगर घोष प्रमुख श्री अखिल शुक्ला ने किया इस अवसर पर संघ के नगर संघचालक श्री प्रदीप शर्मा, जिला संघचालक श्री रामधन रजक, विभाग प्रचारक श्री गणेश जी, प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री विश्वास जलताड़े, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री सौरभ वर्तक, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री रत्नेश यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



