





बिलासपुर थाना सिरगिट्टी अंतर्गत नगपुरा में दबंगई का तांडव प्लॉट पर काम रोकने पहुंचे बदमाशों ने की मारपीट सेठ और कर्मचारी से गाली-गलौज, धारदार हथियार से हमला मोबाइल तोड़कर 10 हजार रुपये लूटे
बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के नगपुरा रोड पुल के आगे मंगलवार शाम एक मजदूर और उसके सेठ पर दबंगों ने हमला कर दिया। सेठ अपने प्लॉट में मिट्टी पटवाने का काम करवा रहा था, तभी आरोपी सुदीप कौशिक अपने पिता, भाई और कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और दादागिरी दिखाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने सेठ और उसके कर्मचारी पर हमला बोल दिया।घटना के दौरान मजदूर जगमोहन केंवट ने बताया कि वह अपने मालिक हर्ष मतलानी के साथ प्लॉट में जेसीबी से काम करवा रहा था। तभी आरोपी धारदार हथियार से उसके कर्मचारी पर टूट पड़ा और बुरी तरह घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर आरोपी ने हर्ष मतलानी को भी धमकाया।पीड़ित ने बताया कि जब उसने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपी ने जेब में हाथ डालकर उसका मोबाइल और 10 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल तोड़ने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। हमले के दौरान प्लॉट में लगे बोर्ड को भी उखाड़कर फेंक दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची।रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें आरोपी सुदीप कौशिक और उसके साथियों पर बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घायल का इलाज कराया गया है, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो।






