नगर पालिका निगम बिलासपुर मोपका में संचालित पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण
नगर निगम बिलासपुर द्वारा संचालित पशु आश्रय स्थल मोपका का औचक निरीक्षण किया,जिसमें गौमाता, एवं नंदी के रख रखाव , उनके चारा ,बैठने के स्थान पर साफ सफाई उपचार जैसे विषय का स्थल परीक्षण में कमियां नजर आई जिसके सुधार को लेकर वहां के नोडल अधिकारी शैलेश सिंह एवं सुपरवाइजर रमा जगत को कड़ी चेतावनी दी साथ ही वहां के वर्तमान स्थिति में रजिस्टर पंजी की जांच किया, जिसमें 20 गाय 13 बछड़ा एवं 9 नंदी की जानकारी पर उनकी गणना किया , साथ अंतिम निकासी 9/10/2025 में 235 मवेशी को बेलमुंडी में छोड़ने का रजिस्टर रिकार्ड में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर नहीं मिलने पर भी फटकार लगाया ,एवं रजिस्टर सही तरीके से दुरुस्त रखने का निर्देश दिया जिसमें निकासी करने वाले वाहन का क्रमांक उसके चालक का नाम नंबर की पूरी जानकारी दर्ज करने कहा गया, साथ ही बिलासपुर नगर निगम के अंदर घुमंतू पशुओं को लाकर रखने कहा गया ,वर्तमान में मोपका पशु आश्रय स्थल की क्षमता लगभग 400 है जिसमें अभी केवल 45 ही मवेशी स्थल पर है रात में निकासी की नहीं करने का भी हिदायत दिया विशेष परिस्थितियों में निकासी पर अधिकारियों को सूचना के साथ साथ पुलिस प्रशासन तथा निकासी स्थल ग्राम पंचायत सरपंच को जानकारी के साथ उनका हस्ताक्षर लेने कहा गया निरीक्षण करते समय जिला समिति सदस्य महेश ठाकुर, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ राम ओत्तलवार , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वैभव टाह उपस्थित थे।
धीरेन्द्र दुबे
जिला अध्यक्ष
गौ सेवा आयोग जिला समिति बिलासपुर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed