
छठ पूजा गंगा महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रवीण झा और राजेंद्र शुक्ला
बिलासपुर/सिरगिट्टी
सिरगिट्टी रेल्वे क्षेत्र न्यू लोको कॉलोनी स्थित त्रिपुर सुंदरी माँ मरी माई मंदिर प्रांगण तलाब में विगत 15 वर्षों से भव्य छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा इस वर्ष भी दीपदान व गंगा महाआरती के साथ धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ इस शुभावसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रवीण झा और राजेंद्र शुक्ला का कार्यक्रम में आगमन हुआ। समिति अध्यक्ष रवि पासवान,सचिव केशव झा, उपाध्यक्ष सुनील पांडेय,पूजा प्रभारी तरुण अचारी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ पांडेय,कार्यकरणी अध्यक्ष द्रोण सोनकलिहारी, अरविंद ओझा, मनोज पाल,हेमंत पाठक,रवि साहू,शम्भु भाई,अंकित मिश्रा,सौरभ, सुनील सिंह, समिति के अन्य सदस्यगण
एवं कार्यक्रम में प्रबुद्ध जन स्थानीय पार्षद जोन अध्यक्ष विजय सिंह मरावी, दिनेश कौशिक, चन्द्रकान्त मंझवार,अरविंद मिश्रा,संजय यादव,कन्हैया कौशिक एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुगण सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।

