इंटर बिल्हा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिल्हा हंटर्स ने लहराया जीत का परचम। फाइनल में बिल्हा एवेंजर्स को 62 रनों से पराजित कर किया ट्रॉफी अपने नाम।

शहर के छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय बिल्हा चैंपियंस ट्रॉफी (BPL) का शानदार समापन हो गया है।
दो दिवसीय इस आयोजन में बिल्हा ब्लॉक के 4 टीमों ने भाग लिया था जिसमें बिल्हा हंटर और बिल्हा अवेंजर्स की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिल्हा हंटर के टीम ने कप्तान अख्तर खान के शानदार अर्धशतक के बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 121 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसका पीछा करते हुए बिल्हा एवेंजर्स की टीम 10 ओवर में केवल 59 रन बना सकी इस तरह बिल्हा हंटर की टीम ने 62 रनों से मैच जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच नाबाद 52 रन और 1 विकेट लेने वाले अख्तर खान को दिया गया।

इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बिल्हा ब्लास्टर की टीम ने बिल्हा वॉरियर्स को एक कड़े मुकाबले में हराकर तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
दूसरे दिन के मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विशेष गौतम कुलसचिव अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, श्रीमती रेवती यादव जिला अध्यक्ष शिवसेना बिलासपुर, श्री विजय ताम्रकार एमआईसी मेंबर बिलासपुर,श्री रंगा नादम एमआईसी मेंबर बिलासपुर,श्री तरुणधर दीवान परीक्षा नियंत्रक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर, श्री सुशील मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष सॉफ्टबॉल संघ,श्री रितेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष व्यायाम शिक्षक संघ, पंकज तिवारी जिला ओलम्पिक अध्यक्ष श्री सुनील यादव प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन,श्री सुभाष त्रिपाठी,महेश शर्मा, राकेश बाँटवे मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में मेन ऑफ द सीरीज लगातार दूसरे वर्ष भी हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अख्तर खान रहे
सर्वश्रेष्ठ बॉलर कालेश्वर साहू
सर्वश्रेष्ठ बैटर अख्तर खान
सर्वाधिक 4 रन मुकेश कश्यप
सर्वाधिक 6 रन अख्तर खान
बेस्ट विकेटकीपर केशव वर्मा
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक ईश्वर साहू
सर्वश्रेष्ठ 45+ खिलाड़ी प्रमोद दुबे
अनुशासित टीम बिल्हा वारियर्स
को खिताब दिया गया।
आयोजन में पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए जिले के अन्य विकासखंडों से जय प्रकाश मानिकपुरी, राजेंद्र नेताम, अनीश कौशिक,विशाल जायसवाल, भूपेंद्र कौशिक,बलराम रजक विशेष रूप से निर्णायक के रूप में पूरे आयोजन में उपस्थित रहे।
खेल का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए कॉमेंटेटर के रूप में कृष्णा तिवारी की विशेष भूमिका रही।
प्रायोजक के रूप में न्यूट्रॉ बी एनर्जी ड्रिंक के संचालक श्रीजन जायसवाल, निहारिका ब्यूटी पार्लर, हर्षा इवेंट थे
आयोजन को सफल बनाने में , देव रूद्रकर, विवेक दुबे, प्रदीप पाण्डेय, जय कौशिक, मनोज यादव ,योगेश पाण्डेय, अजय साहू मुकेश कश्यप अमित अली, आसिफ अली, सौरभ मजूमदार एवं समस्त खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed