

दीपावली पर स्वच्छता संदेश: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लघु फ़िल्म “सफाई – हम सबकी जिम्मेदारी है” का किया लोकार्पण
बिलासपुर।दीपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्रीअरुण साव ने आर्यन फ़िल्म द्वारा निर्मित स्वच्छता जागरूकता लघु फ़िल्म सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है का लोकार्पण किया।
श्री साव ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं हर नागरिक का कर्तव्य है। दीपावली की असली रोशनी तब होती है जब हम अपने पूरे शहर को स्वच्छ बनाते हैं।
फ़िल्म में दीपावली के दौरान घर और सार्वजनिक स्थलों की सफाई, तथा गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण का संदेश दिया गया है।
इस लघु फ़िल्म का निर्देशन रामानंद तिवारी ने किया है और लेखन व कांसेप्ट रवि शुक्ला का है। फ़िल्म में कई स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।
निर्माण आर्यन फ़िल्म के बैनर तले हुआ है, जबकि तकनीकी सहयोग DOP पप्पू ठाकुर और एडिटिंग जीतेन्द्र सिदार ने किया है।फ़िल्म को बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर आईएएस अमित कुमार डिप्टी कमिश्नर प्रवेश कश्यप, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ( आई पी एस ) सहित हरियाली सेवा फाउंडेशन का सहयोग मिला।
आशीर्वाद हॉस्पिटल और My FM बिलासपुर इसके लोकेशन पार्टनर रहे।
आर्यन फ़िल्म
सामाजिक जागरूकता फ़िल्म निर्माण संस्था 8319088477 बिलासपुर छत्तीसगढ़


