केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा विद्युत मंत्री श्री मनोहर लाल से सौजन्य भेंट की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

बैठक के दौरान श्री साहू ने मंत्रालय से संबंधित पिछले दो तिमाहियों के कार्य प्रदर्शन प्रतिवेदन प्रस्तुत किए तथा अरुणाचल प्रदेश प्रवास से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभवों और अवलोकनों को साझा किया।

दोनों मंत्रियों के बीच आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) तथा अन्य संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

माननीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने बैठक के दौरान आगामी कार्य दिशा पर बहुमूल्य मार्गदर्शन एवं सुझाव प्रदान किए। उन्होंने मंत्रालय की सभी योजनाओं को समयबद्ध और परिणामोन्मुख रूप से आगे बढ़ाने पर बल दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed