









लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा सप्ताह में किया विशाल भंडारे क्या आयोजन
सेवा सप्ताह के अंतर्गत हर क्षेत्र में सेवाएं देने के साथ-साथ लायंस क्लब वसुंधरा ने रेलवे स्टेशन साई मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया इसका आयोजन अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा करवाया गया जिसमें स्टेशन एवं रास्ते में आने जाने वाले सभी धर्म निर्धन जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी और चटनी का भोग प्रसाद दिया गया जिसमें सभी श्रद्धालु दर्शनार्थियों ने बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कम से कम 500 लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सचिव अर्चना तिवारी एमजेएफ संजना मिश्रा, उषा मुदलियार गायत्री कश्यप आदि ने उपस्थित होकर भोग प्रसाद वितरण में अपना सहयोग किया यह सेवा गतिविधि डिस्टिक प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत आता है इस कारण वसुंधरा परिवार के द्वारा हर माह यह गतिविधि ऐसे क्षेत्रों में की जाती है जहां पर निर्धन जन गरीब परिवार को इनका लाभ मिल सके









