







लायंस क्लब वसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत किया विशाल भंडारे का आयोजन
कार्तिक मास की पावन अवसर पर वसुंधरा परिवार ने सरकंडा स्थित साई मंदिर परिसर मैं विशाल भंडारी का आयोजन किया जिसमें खिचड़ी और चटनी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गया यह गतिविधि लायन मंजू मिश्रा जी के सहयोग से करवाई गई अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी के मार्गदर्शन पर एवं सचिव अर्चना तिवारी ,एमजेएफ संजना मिश्रा कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा उषा मुदलियार, सावित्री जायसवाल ,गायत्री कश्यप शोभा चाहिल, आदि ने उपस्थित होकर भोग प्रसाद वितरण में अपना सहयोग दिया आने जाने वाले राहगीरों और गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच में यह कार्यक्रम किया गया जिसमें 500 लोग ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट क्लब प्रोजेक्ट के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा निरंतर अपनी सेवा गतिविधियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवाएं में हमेशा तत्पर रहता है






