बिलासपुर। जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम नगपुरा में कुछ दबंगों ने खुलेआम एक व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, वो भी पुलिस की मौजूदगी में। बताया जा रहा है कि तोरवा निवासी हर्ष मतलानी और पियूष गंगवानी अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश कौशिक की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी मजदूरों के साथ पूरी तैयारी के साथ आए थे और मौके पर काम शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में भी दबंगों ने निर्देशों की अनदेखी करते हुए कब्जे की कोशिश जारी रखी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिस से बहस करते और धमकियां देते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई थी, जो स्थानीय विरोध के कारण नाकाम रही थी। उस समय उल्टे पीड़ित सुरेश कौशिक पर ही झूठी FIR दर्ज करा दी गई थी। अब जब 3 नवंबर को सीमांकन होना तय है, उससे पहले ही फिर से यह दबंगई शुरू हो गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि पूरी योजना पहले से बनाई गई थी।

सुरेश कौशिक ने इस पूरे मामले की शिकायत सिरगिट्टी थाना में की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा और न्याय की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस तरह पुलिस की मौजूदगी में भी दबंग कानून को चुनौती देते रहेंगे, तो जनता का सिस्टम पर से भरोसा उठ जाएगा। फिलहाल अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
