




विराट हिंदू महासम्मेलन में गरजे गुरुदेव अजय उपाध्याय महाराज — हिंदू हृदय सम्राट प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किया सनातन एकता का आह्वान
रायगढ़/सारंगढ़। ग्राम गोडम में आयोजित भव्य विराट हिंदू महासम्मेलन में उस समय वातावरण धर्ममय और ऊर्जामय हो उठा जब गुरुदेव अजय उपाध्याय महाराज और हिंदू हृदय सम्राट प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने मंच से धर्मरक्षा का प्रखर संदेश दिया।
अपने ओजस्वी उद्बोधन में अजय उपाध्याय महाराज ने कहा कि आज देशभर में सनातन धर्म के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्र और धर्मांतरण की साजिशें हिंदू समाज की अस्मिता पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है जब हर सनातनी को अपने धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि हिंदू अब केवल सहनशील न रहें, बल्कि संगठित होकर धर्मविरोधी शक्तियों का डटकर सामना करें।
वहीं प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि हिन्दू समाज को अब अपने आत्मगौरव को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो ताकतें हिंदू समाज को बांटने या कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, उन्हें अब करारा जवाब देने का समय आ गया है। सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ का प्रतीक नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की सर्वोच्च पद्धति है।
इस गरिमामय अवसर पर अंजू गबेल, हिंदू धर्म सेना के पदाधिकारी एवं अनेक श्रद्धालु, कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम हिंदू एकता और सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।




