
धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थीहिरिया सिंह साहब सिंधी कॉलोनी से प्रति वर्षानुसार इस वर्ष में जपजी साहब का अखंड पाठ नियमित चल रहा है यह कार्यक्रम गुरु नानक देव जी के 556 वे प्रकाश उत्सव पर आयोजित है जिसमें 30 तारीख से नियमित प्रभात फेरी भी निकाल जा रही है आज यह प्रभात फेरी धन गुरु नानक दरबार से होते हुए सिंधी कॉलोनी मध्य नगरी चौक होते हुए मेडिकल कंपलेक्स से कश्यप कॉलोनी पहुंची यहां पर पंचायत के पदाधिकारी ने एवं समाज के लोगों ने प्रभात फेरी का स्वागत किया कल यह प्रभात फेरी गुरुद्वारा से आरंभ होकर राजेंद्र नगर बृहस्पति बाजार से होते हुए आजाद नगर पहुंचेगी यहां पर भी पंचायत के पदाधिकारी ने प्रभात फेरी का स्वागत रखा है सभी से आग्रह है इस पुनीत कार्य में शामिल होकर लाभ प्राप्त करें इस इस प्रोग्राम को सफल बनाने में दरबार के प्रमुख भाई साहब श्री मूलचंद नारवानी,सोनू लालचंदानी,सुरेश वाधवानी आदि सक्रिय रूप से लगे हुए

