
आज की जनधारा बिलासपुर के स्थानीय संपादक नियुक्त होने के बाद आज पहली बार विनोद कुशवाहा जनधारा के ऑफिस पधारे ।उनसे लंबी चर्चा हुई बिलासपुर और सरगुजा संभाग में जनधारा को कैसे लोकप्रिय बनाना है और सभी महत्वपूर्ण केन्द्रो पर संवाददाता नियुक्त करना है इसकी बातचीत भी हुई अरपा रेडियो जो की श्रीमती संज्ञा टंडन जो हमारी पारिवारिक मित्र हैं बिलासपुर से संचालित करती हैं ,उनके साथ एक एमओयू की बात भी हुई और संज्ञा ने इस पर सहमति दी ।जो भी लोग अरपा रेडियो के स्टूडियो में आएंगे वह आज की जनधारा अपने प्लेटफार्म के लिए भी उनके इंटरव्यू को रिकॉर्ड करेगी ।अखबार में डिजिटल में और पोर्टल में हम सभी जगह उसे प्रसारित करेंगे और यह हमारा ज्वाइंट वेंचर होगा और इसके लिए हम एक आपसी सहमति पत्र भी तैयार कर रहे हैं बहुत जल्दी जगदलपुर की तरह बिलासपुर में भी आज की जनधारा अरपा रेडियो के साथ मिलकर एक बड़ा आयोजन करने जा रही है विनोद कुशवाहा इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे और जल्दी कार्यक्रम होगा । चूँकि विनोद कुशवाहा लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से जुड़े हैं और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि पत्रकारिता की है ,

उन्होंने आज की जलधारा को नया कलेवर देने की ,संडे अंको या विचार पक्ष उसको लेकर भी काफी सुझाव दिए और आने वाले समय में इन सुझावों को भी इंप्लीमेंट किया जाएगा ।आज की जनधारा के अंक में अब प्रतिदिन प्रधान संपादक के रूप में मेरा नाम सलाहकार संपादक के रूप में श्री भालचंद्र जोशी जी का नाम और रायपुर के स्थानीय संपादक के रूप में विवेक मिश्रा का नाम बिलासपुर में विनोद कुशवाहा का नाम और जगदलपुर में विजय सिंह का नाम जाएगा इसी तरह भोपाल एडिशन में अंशुमान खरे का नाम प्रिंट लाइन में जाएगा । विनोद कुशवाह ने आज कार्यालय में सभी साथियों से भेंट की । आज की जनधारा का महिला पेज देखने वाली मनीषा तिवारी दत्ता से भी उन्होंने चर्चा की । भालचंद्र जोशी से भी मैंने उनकी बात करवाई । जनधारा परिवार सकारात्मकता के साथ सीमित संसाधनों में आगे बढ़ रहा है । हमारे भोपाल और दिल्ली आफिस का पता भी अब तय हो गया है ।
सभी मिलकर बेहतर काम करें , यही अपेक्षा रहती है ।
