

*सिंधी कॉलोनी स्कूल को उच्चतर माध्यमिक शाला करने की मांग पर विधायक ने दिया भरोसा *
हाई स्कूल सिंधी कॉलोनी में 15 लाख के विकास कार्य का विधायक अमर अग्रवाल ने किया लोकार्पण सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान
बिलासपुर। शासकीय हाई स्कूल सिंधी कॉलोनी में आज 15 लाख के विकास कार्यों का विधायक अमर अग्रवाल ने लोकार्पणकिया। इसअवसर पर महापौर पूजाविधानी, एम आई सी सदस्य बंधु लाल मौर्य, जोन अध्यक्ष मधुबालाटंडन, पार्षद कंचन सुरेश वाधवानी, शाला की प्राचार्या मोहन जीत कौर,शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत कलवानी , पूर्व पार्षद विजय यादव की उपस्थिति में विधायक अमर अग्रवाल ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहां की बच्चों के लिए एवं शाला विकास के लिए स्कूल के विकास कार्य में पैसे की कोई कमी नहीं होगी। सिंधी समाज के द्वारा स्कूल का नामकरण संत कंवर राम के नाम से किए जाने की मांग पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा है कि नामकरण के लिए समाज ने जो प्रयास किया उसके लिए भी उन्होंने अपने तरफ से सहमति दी उन्होंने कहा कि इसका प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनाने के लिए उन्होंने उसके लिए प्रयास रने की बात कही। आज शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमंत डॉ हेमंत कलवानी तथा शाला के बच्चों ने विधायक अमर अग्रवाल को गुलाब का फूल भेंट करते हुए सिंधी कॉलोनी के स्कूल को उच्चतर माध्यमिक शाला में तब्दील करने की मांग रखी है । मोहनजीतकौर ने विधायक अमर अग्रवाल महापौर पूजा विधानी ,जोन अध्यक्ष मधुबाला टंडन तथा वार्ड की पार्षद कंचन सुरेश वाधवानी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर , बबलू कश्यप मंडल अध्यक्ष वार्ड के नागरिक मौजूदथे। सिंधी समाज के वरिष्ठ जन गोपाल सिधवानी ,रमेश लालवानी ,नानक खाटूजा राजकुमार कलवानी ,नंदलाल बजाज, सुरेश वाधवानी, सुरेश कुकरेजा आदि समाज के वरिष्ठ जनों का विधायक अमर अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया। डा हेमंत कलवानी ने विधायक अमर अग्रवाल का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती विनीता दुबे ,श्रीमती सविता पांडे, उषा सोनले, अनिता राय ,वंदना मिश्रा ,रितेश्वरी चतुर्वेदी, संगीता यादव, अंबिका साहू, माध्यमिक स्कूल के वर्षा पाल, ममता पटेल, ज्योति दुबे, रितु रितुपर्णाशील, अलीशा जोशी, योगेश्वरी यादव, के अलावा अनेक स्कूल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बबलू कश्यप ने किया अब आभार प्रदर्शन विजय यादव के द्वारा किया गया।


