







लायंस क्लब वसुंधरा ने किया आंवला नवमी पर वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने आंवला नवमी के दिन लोखंडी ग्राम में परशुराम ब्राह्म ण समाज के आशीर्वाद भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ,एमजेएफ संजना मिश्रा, ने उपस्थित होकर सर्वप्रथम अक्षय नवमी के दिन आंवला के पेड़ की पूजा अर्चना की ऐसी मान्यता है कि आंवला के पेड़ के नीचे भोग प्रसाद ग्रहण करने से अक्षय पुण्य मिलता है इसलिए सबको प्रसाद वितरण करने के साथ-साथ पौधे भी लगाए गए सबसे पहले जिसमें शमी के आंवला के आम के और नीम के पौधे लगाए गए, क्योंकि पर्यावरण डिस्टिक प्रोजेक्ट है इस वजह से ऐसे स्थान पर वृक्षारोपण किया गया जहां पर उनका उचित रूप से संरक्षण हो सके इसी उद्देश्य को पूरा करते हुए लायंस क्लब वसुंधरा ने पर्यावरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी महत्व दिया







