





लायंस क्लब वसुंधरा की बीओडी मीटिंग एवं समीक्षा बैठकसंपन्न हुई
लायंस क्लब वसुंधरा ने शहर के होटल में क्लब की बीओडी मीटिंग एवं सामान्य सभा की बैठक संपन्न की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ने की जिसमें आगामी माह की गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं क्लब की अधिकारी यात्रा महत्वपूर्ण गतिविधियों पिकनिक मेंबरशिप ग्रोथ के बारे में चर्चा विमर्श किया गया अधिकारी यात्रा के लिए नई योजनाएं बनाई गई सचिव अर्चना तिवारी ने क्लब की फीस से सभी को अवगत कराया एवं मेंबरशिप इंटरनेशनल और डिस्ट्रिक्ट ड्यूज़ के लिए सभी को जानकारी दी गई और समय पर अपनी फीस जमा करने के लिए सभी को उचित निर्देश दिए गए कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा मिश्रा मंजू मिश्रा क्लब एडमिनिस्ट्रेटर मंजू तिवारी, साधना दुबे सुधा परिहार संजना मिश्रा सावित्री जायसवाल मंगला कदम चांदनी सक्सेना उषा मुदलियार किरण बाजपेई गायत्री कश्यप शोभा चाहिल एलसीआइएफ चेयरपर्सन सलमा बेगम, मंजुला शिंदे शारदा कश्यप सीता तिवारी आदि उपस्थित रहे
मीटिंग के पश्चात वंदे मातरम राष्ट्रगीत के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सामूहिक राष्ट्रीय गीत गायन करवाया गया वंदे मातरम गीत के द्वारा सभी ने इस ऐतिहासिक क्षण को गर्व और उल्लास के साथ ही वर्ष मनाने का संकल्प लिया सुधा परिहार जी ने वंदे मातरम गीत पर महत्वपूर्ण जानकारी दी




