जश्ने क़ादरी कॉन्फ़्रेंस का पोस्टर विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों हुआ भव्य शुभारंभ

रायपुर/बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ की सरज़मीन पर एक बार फिर रूहानियत की महक बिखरने जा रही है। 15 नवंबर 2025, बरोज़ शनिवार, बाद नमाज़े इशा रात 9:30 बजे मक़ाम कुंदन पैलेस, श्रीकांत वर्मा मार्ग, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ की तारीख़ का सबसे बड़ा “अल-जीलानी सूफ़ी कॉन्फ़्रेंस” आयोजित किया जाएगा।

यह इजलास इस मायने में भी ख़ास है कि इसमें महबूबे सुब्हानी, क़ुत्बे रब्बानी हज़रत शैख़ अब्दुल क़ादिर जीलानी गौसे पाक रज़ियल्लाहु अन्हु बग़दाद शरीफ़ की ख़ानक़ाह के मौजूदा सज्जादा नशीन, औलादे अली, फ़र्ज़ंदे गौसे आज़म, अश्शैख़ अस्सय्यद अफ़रीफ़ुद्दीन अफ़ीफ़ी मियाँ बग़दादी की पहली बार छत्तीसगढ़ में आमद होने जा रही है।

इस ख़ास मौक़े की तैयारी को लेकर चिश्तिया रंग फ़ाउंडेशन की ओर से मुख्यमंत्री निवास रायपुर में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की गरिमामयी उपस्थिति में पोस्टर का अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. सलीम राज (कैबिनेट मंत्री व संरक्षक, चिश्तिया रंग फ़ाउंडेशन), हाजी इक़बाल हक़ (अध्यक्ष), यूसुफ़ हुसैन (बंटी, संरक्षक), फ़ैज़ान अहमद (सेबू, उपाध्यक्ष), सैयद इंसान अली और सलाम भाई सहित अनेक गणमान्य हस्तियाँ मौजूद रहीं।
इस अवसर पर हज़रत अफ़ीफ़ुद्दीन अफ़ीफ़ी मियाँ की आमद को लेकर मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत का पैग़ाम दिया।

मेहमाने ख़ुसूसी की हज़रत
अश्शैख़ अस्सय्यद अफ़ीफ़ुद्दीन अफ़ीफ़ी मियाँ बग़दादी हज़रत गौसे पाक रज़ियल्लाहु अन्हु की 33वें और 19वें वंशज हैं। उनका आगमन भारत और ख़ास तौर पर छत्तीसगढ़ के लिए रूहानी बरकत का पैग़ाम लेकर आ रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार हज़रत अफ़ीफ़ुद्दीन अफ़ीफ़ी मियाँ 13 नवंबर को रायपुर पधारेंगे, 14 नवंबर को बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और 15 नवंबर की रात होने वाले जश्ने क़ादरी कॉन्फ़्रेंस में शिरकत फ़रमाएँगे।

यह आयोजन सूफ़ियाना मोहब्बत, अम्नो-आश्ती और इंसानियत का पैग़ाम लेकर आएगा — जिसमें इल्म, रूहानियत और इत्तेहाद का संगम देखने को मिलेगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *