लायंस क्लब वसुंधरा ने विश्व शाकाहारी दिवस पर दी सेवा

दो तारीख विश्व शाकाहारी दिवस पर लायंस क्लब वसुंधरा ने सरकंडा स्थित महामाया चौक में शाकाहारी खाने की चीजों का वितरण किया जिसमें ब्रेड केला बिस्किट एवं अन्य फलों साॅस आदि का वितरण किया रास्ते में ऑटो चालक राहगीर और सब्जी बेचने वाले एवं निम्न वर्ग के कर्मचारियों को यह संदेश दिया की अधिक से अधिक शाकाहारी वस्तुओं का सेवन करने से पोषक तत्व शरीर में ज्यादा से ज्यादा प्रभावित होते हैं क्योंकि यह डॉक्टर की भी नींड है और उनके द्वारा दी गईजानकारी के अनुसार लायंस क्लब वसुंधरा ने इस दिन को आम जनता के सामने सेलिब्रेट किया ताकि एक स्वच्छ और अच्छा संदेश लोगों तक पहुंचा जा सके कि हमें साफ सुथरा भोजन करना चाहिए जिससे कि हमारा स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे और हम शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी हष्टपुष्ट बने रहे साधारणता जनसाधारण ऐसी जानकारी से अनभिज्ञ होते हैं की विश्व शाकाहारी दिवस क्यों मनाया जाता है इसी संदेश को देने के लिए लायंस क्लब वसुंधरा ने एक पहल की और इस स्पेशल दिन को खास बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट हंगर के अंतर्गत फूड आइटम का वितरण किया। उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिन अर्चना तिवारी सुधा परिहार डिस चेयरपर्सन, मंजू तिवारी सावित्री जायसवाल गायत्री कश्यप एवं शोभा चाहिल
सहयोग किया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं सचिव अर्चना तिवारी ने

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed