





बाल दिवस पर सेजस मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद बिलासपुर में आज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनसेजस मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद बिलासपुर में आज बाल दिवस पर चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्या श्रीमती डॉ.चन्दना पॉल मैडम एवं श्रीमती साधना शुक्ला मैडम, श्रीमती सुनीता बानी मैडम, राकेश सिसोदिया सर के द्वारा बधाई देते हुए सभी स्टूडेंट्स को न्योता भोज कराया गया । मॉर्निंग शिफ्ट के प्रभारी श्री ए. एफ.हाशमी सर ने सभी स्टूडेंट्स से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया जिसमें मंच संचालन रूषआ मैडम एवं विजय सोम सर ने किया। हिन्दी माध्यम के हेड मास्टर श्री राजेंद्र साहू सर , श्री ललित चौहान सर, आरती भगत मैडम, दीपक बंजारे सर, कुलमित्र सर, ओमनारायण बघेल सर, हर्ष दुबे सर, विराज सर, वर्षा वैष्णव मैडम, वर्षा सिंह मैडम, दिव्या चौरसिया मैडम, अनामिका सोनवानी मैडम, ऋतु पटेल मैडम, ममश्री सोनी मैडम, राशि देवांगन मैडम, मांडवी वर्मा मैडम, अकाश वर्मा सर, सीनियर एवं जूनियर बी. एड. ट्रेनीज एवं डी.एल.एड.ट्रेनीज सभी इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। हर्षौल्लास के साथ सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया एवं न्योता भोज कर गदगद हो गए। अंत में मॉर्निंग शिफ्ट के प्रभारी श्री ए.एफ.हाशमी सर द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया।





