बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दिनांक 22 फरवरी, 2024 को 96 करोड़ की लागत से बनने वाले चार भवनों का शिलान्यास विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की अधोसंरचना में उल्लेखनीय विकास हो रहा है। शिलान्यास के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान का केन्द्र है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओँ का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए कंसल्टेंसी और लघु व वृह्त परियोजनाओं के माध्यम से विभागों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास होना चाहिए। सभी के सहयोग एवं समन्वित प्रयासों से विश्वविद्यालय प्रगति पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, मेसर्स मेकॉन लिमिटेड की ओर से परियोजना प्रबंधक श्री आर.के. जैन व अन्य अधिकरियों सहित संबंधित विद्यापीठों के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्षों तथा यांत्रिकी विभाग के अभियंता श्री एल.के. जायसवाल द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
इससे पूर्व कुलपति महोदय द्वारा शिलान्यास पूजन तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन यांत्रिकी विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी प्रो. आर.के चौबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. एम.सी. राव ने किया।


04 भवनों का हुआ भूमिपूजन
उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 04 भवनों क्रमश: केमिकल इंजीनियरिंग विभाग 23 करोड़ रुपये, कंप्यूटर साइंस इजीनियरिंग विभाग 23 करोड़ रुपये, वनस्पति विज्ञान विभाग 20 करोड़ रुपये, संयुक्त रूप से न्यायालयिक विज्ञान विभाग व मानव विज्ञान तथा जनजातीय विकास विभाग 30 करोड़ रुपये के भवनों का शिलान्यास किया गया।
भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी मेकॉन लिमिटेड करेगी निर्माण
इन भवनों का निर्माण भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की सार्वजनिक उपक्रम की मिनी रत्न कंपनी मेसर्स मेकॉन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। मेकॉन लिमिटेड द्वारा इन सभी चार भवनों का निर्माण अगस्त 2025 तक पूर्ण किया जाना है। ये सभी भवन भूतल एवं प्रथम तल में बनेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम का उद्घाटन
माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की सुविधा का लोकार्पण किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए निरंतर सुविधाओं का विकास हो रहा है। यह एटीएम विश्वविद्यालय परिसर के केन्द्र प्रशासनिक भवन परिसर में संस्थापित होने से विश्वविद्यालय परिवार के समस्त हितग्राहियों को लाभप्रद सिद्ध होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव सहित पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री ललित अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक श्री विवेक कुमार शर्मा, उप मंडल प्रबंधक श्री श्याम प्रकाश वर्मा तथा श्री दीपक कुमार साहू, शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, विश्वविद्यालय शाखा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण, यांत्रिकी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा मेसर्स मेकॉन लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

पथ एवं लक्ष्य का निर्धारण युवा स्वयं करें- कुलपति प्रो. चक्रवाल
3 दिवसीय युवा क्षमता विकास कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दिनांक 22-24 फरवरी, 2024 तीन दिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम नवीन आईटी भवन के ई-क्लास रुम में आयोजित किया गया। केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑफ यूथस फॉर लॉन्च ऑफ यूथ-लेड डेवेलपमेंट इन देयर कम्यूनिटीस विषय पर राजीव गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ यूथ डेवेलपमेंट श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने तीन दिवसीय कार्यशाला की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि युवा रास्तों एवं लक्ष्यों का निर्धारण स्वयं करें। युवा किसी अन्य की भांति बनने का प्रयास न करते हुए स्वयं के ही जैसे बने। युवाओं में असीम संभावना और क्षमताएं मौजूद हैं लेकिन उन्हें जानने और पहचानने की आवश्यकता है। युवा स्वयं में निहित गुणों एवं प्रतिभा का विकास करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती तथा बाबा गुरु घासीदास जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये। मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. अनुपमा सक्सेना ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ प्रो. प्रवीण कुमार मिश्र, प्रो. आर.के. प्रधान तथा डॉ. सांत्वना पांडे, राजनीति विज्ञान विभाग ने अपने विचार व्यक्त किये।
अतिथियों को पट्टका एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रामबाबू, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान विभाग ने तथा संचालन डॉ. अमित ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यपीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *