
अग्रवाल सेवा समिति के तत्वाधान में भारतीय नगर मुक्तिधाम के संधारण रखरखाव जिणोर्धर नवनिर्माण का कार्य व्यापक रूप से चल रहा, मुक्तिधाम में हो रहे समस्त कार्य सामाजिक दानदाताओं के सहयोग से चल रहा, वर्तमान समय अग्रवाल सेवा समिति द्वारा भारती नगर मुक्तिधाम में व्यवस्थित गार्डन, पार्किंग, सैड एवं बैठक का निर्माण, अंत्येष्टि चबूतरा निर्माण दशगात्र एवं अन्य कार्यों हेतु बैठक व्यवस्था के साथ-साथ लाइट पंखा वाटर कूलर फव्वारा वृक्षारोपण बाथरूम स्नानघर मुक्तिधाम के अंतर्गत नई सीसी रोड का निर्माण पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षित करने हेतु परमानेंट गार्ड,माली,

पर्सनल सफाई कर्मी लेबर सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है सेवा समिति के सदस्यों को निरंतर नगर निगम प्रशासन ,जिला प्रशासन एवं बिलासपुर विधायक का सहयोग प्राप्त हो रहा है चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण हेतु नगर पालिका निगम आयुक्त अमित कुमार भारतीय नगर मुक्तिधाम पहुंचे कुछ अन्य विशेष बचे कार्यों की आवश्यकता को समझते हुए तत्काल करवाने अस्वस्त किया।

अग्रवाल सेवा समिति सामाजिक सहयोग से मुक्तिधाम के रखरखाव की जिम्मेदारी उठाई है सेवा समिति के सदस्य एक व्यवस्थित सुंदर मुक्तिधाम सदैव सभी के लिए सुलभ सुविधाजनक रहे इस हेतु वहां पर आने वाले सभी आम नागरिकों से यह आग्रह करते हैं की साफ सफाई एवं निर्धारित पार्किंग व्यवस्था में अपना सहयोग निरंतर बनाए रखें मुक्तिधाम के अंतर्गत नियमों का पालन करे ।

