रतनपुर से युनुस मेनन

धर्म नगरी रतनपुर में अब साधु संत भी सुरक्षित नहीं बचे हैं कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला जब रतनपुर कका पहाड़ के सिद्ध मुनि आश्रम में रहने वाले साधु काली कमली वाले बाबा श्याम सुन्दरदास पर वही के एक नशेड़ी युवक ने लाठी व चाकू से हमला कर दिया।हमले से बुरी तरह घायल साधु काली कमली वाले बाबा श्याम सुन्दरदास को मौके पर पहुची पुलिस ने घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

दर्शन पिछले कुछ समय से रतनपुर में सामाजिक तत्व का डेरा विभिन्न ऐसे स्थान पर लग रहा है जहां धार्मिक स्थल मौजूद है। अगर ऐसे ही इन सामाजिक तत्वों को पुलिस बिना कार्यवाही कर औपचारिकता निभाती रही तो इनके हौसले बुलंद होंगे और यह आगे भी इसी तरह से घटनाओं को अंजाम देंगे।लिहाजा जरूरी है कि इस मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई दिशा में की जाए ताकि अपराधी तत्वों में भी भय बना रह सके

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *