
भारतीय जनता पार्टी के ‘संवाद से समाधान’ के संकल्प को सिद्ध करते हुए आज केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में जनता और कार्यकर्ताओं के साथ गहन संवाद किया। लगभग 6 घंटे तक चले इस जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री ने न केवल शिकायतों को सुना, बल्कि उनके निस्तारण के लिए ‘ऑन-द-स्पॉट’ पहल भी की।

एक नज़र संवाद कार्यक्रम पर:
भाजपा संगठन के विशेष कार्यक्रम के तहत श्री साहू सुबह 10:50 बजे से शाम 5:00 बजे तक जनसेवा के लिए उपलब्ध रहे। जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 74 नागरिकों और समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी। मंत्री ने प्रत्येक अभ्यावेदन को गंभीरता से लेते हुए व्यक्तिगत और समूहगत चर्चा की। कई मामलों में अधिकारियों को सीधे फोन और संदेश भेजकर तत्काल राहत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मंत्रालयों से जुड़े बड़े विषयों को प्राथमिकता के आधार पर संकलित कर संबंधित विभागों को भेजा गया।

इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘अंत्योदय’ और ‘सुशासन’ के प्रति वचनबद्ध है। संगठन का यह मंच जनता की अपेक्षाओं और सरकार के निर्णयों के बीच एक मजबूत सेतु का काम करता है।”
