

पेंचाक सिलाट का खेलो इंडिया बीच गेम्स प्रशिक्षण शिविर संपन्न
भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा एवं दमन एंड दिउ खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली द्वितीय खेलो इंडिया बीच गेम्स 5 से 10 जनवरी 2026 को घोघला बीच दिउ मैं आयोजित होगी उक्त प्रतियोगिता में आठ खेल विधा को सामिल की गई है जिसमें मार्शल आर्ट खेल से पेंचाक सिलाट खेल को शामिल की गई है छत्तीसगढ़ पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट संघ के महासचिव शेख समीर ने बताया कि खेलो इंडिया बीच गेम्स हेतु छत्तीसगढ़ के 6 पेंचाक सिलाट खिलाड़ियों का चयन हुआ है प्रदेश संघ के मार्गदर्शन में बिलासपुर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई थी प्रदेश के चीफ कोच शेख समीर एवं मनीष निषाद द्वारा प्रशिक्षण दी गई है शिविर मे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया है आशा करते हैं कि खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक प्राप्त करने में सफल होंगे| खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है बिलासपुर से शेख अरबाज अली, बी.अलवेनी राव, रायपुर से अभिषेक देवांगन, हिमांशु साहू, बेमेतरा से सूर्यकांत वर्मा, सानिया परवीन है पुरुष कोच मनीष निषाद महिला कोच नीलिमा साहू आदि शामिल है खिलाड़ी खेल युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में 2 जनवरी को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू रवाना हो जायगे शिविर के समापन पर खिलाड़ियों को प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष बाग, श्री शेख समीर, श्री दिनेश घोरे,श्री सूरज यादव,श्री यू मुरली राव,श्रीमती सबीहा शेख आदि ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी


