



लायंस क्लब वसुंधरा ने छेरछेरा पर्व पर की सेवा गतिविधि
छत्तीसगढ़ के महान पर्व छेरछेरा के अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा ने अन्न दान महादान को सार्थक करते हुए गोल बाजार स्थित शनि मंदिर एवं काली मंदिर में खिचड़ी का प्रसाद बटवाया लगभग 100 जरूरतमंद लोगों ने खिचड़ी का भोग प्रसाद प्राप्त किया क्योंकि मंदिर के पास ही सिम्स हॉस्पिटल होने के कारण जानकारी मिलने पर मरीज के परिवारजन अपनी जरूरत के हिसाब से खिचड़ी काप्रसाद लेकर लाभ प्राप्त कियाजिसमें अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एवं मंगला कदम का विशेष सहयोग रहा क्योंकि डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त प्रोजेक्ट भूखे को भोजन खिलाना के अंतर्गत यह सेवा कार्य किया गया इसके अलावा शनि मंदिर में ठंड के अवसर पर गरीबों को10 कंबल का वितरण भी किया गया
कार्यक्रम में अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी सचिव अर्चनातिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधापरिहार, एवं उषा मुदलियार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन सचिव अर्चना तिवारी के द्वारा किया गया




