





लायंस क्लब वसुंधरा ने किया गर्म कंबल का वितरण
अपनी सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़ों का वितरण किया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी ,सचिव अर्चना तिवारी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार, एवं उषा मुदलियार ने अपनी उपस्थिति देकर सेवा कार्य किया अस्पताल में कार्यरत गार्ड स्लीपर एवं कर्मचारियों को गर्म कंबल का वितरण किया इसके अलावा अस्पताल में मरीजों के परिवार जनों को गरम शाल अपने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट बालिका सहयोग के अंतर्गत उनके बच्चों को गर्म कपड़े दिए गए इसके अलावा सदर मार्केट स्थित शनि मंदिर में बैठे हुए जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल उनकी आवश्यकता अनुसार दिए गए
क्योंकि ठंड का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है इसलिए वसुंधरा परिवार ने हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने की पूरी कोशिश की मंदिर परिसर में ऐसे बेसहारा लोग रहते हैं जिनके पास में स्वयं की छाया नहीं ऐसे मौके पर ठंड से बचाव अति आवश्यक है जिसे लायंस क्लब वसुंधरा ने ध्यान में रखते हुए गरम कंबल का वितरण किया




