






लायंस क्लब बिलासपुरवसुंधरा ने स्लम एरिया के बच्चों को किया फलों का वितरण
लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट भोजन वितरण के अंतर्गत बिलासपुर की रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली झुग्गी झोपड़ियां स्लम एरिया जहां पर पिछड़े वर्ग के एवं बहुत ही कमजोर वर्ग के बच्चे अपना जीवन यापन करते हैं ऐसे बच्चों को समय-समय पर पौष्टिक आहार एवं स्वादिष्ट भोजन की अत्यंत आवश्यकता होती है इसी को ध्यान में रखते हुए वसुंधरा परिवार की तरफ से अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी, सचिव अर्चना तिवारी, एमजेएफ संजना मिश्रा,मंजू मिश्रा,अंबुज पांडे, सावित्री जायसवाल,उषा मूद्लियार सभी ने मिलकर फलों में सेव और केला का वितरण इन बच्चों के बीच मेंकिया ऐसी बस्तियों में बहुत कम लोगों के द्वारा सेवाएं दी जाती हैं क्योंकि हम अधिकतर गवर्नमेंट संस्थाओं से प्रदत्त क्षेत्र में जाते हैं पर स्लम एरिया में बहुत ही कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोग रहते हैं जहां पर पौष्टिक आहार की अत्यंत आवश्यकता होती है वसुंधरा परिवार समय-समय पर इस एरिया में अपनी सेवाएं देते आ रहा है बच्चों में फलों को ग्रहण करने की जो खुशी दिखाई दी उसे सभी सदस्य आत्म विभोर हो गए






