बिलासपुर के विकास को लेकर आयोजित एक टीवी डिबेट उस वक्त राजनीतिक अखाड़े में बदल गई, जब जिले के दो वरिष्ठ विधायक आपस में ही उलझ पड़े। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के बीच हुई तीखी बहस ने न सिर्फ कार्यक्रम की गरिमा को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया।एक निजी न्यूज चैनल के

डिबेट शो में विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा के दौरान माहौल उस समय गरमा गया, जब भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पर भू-माफियाओं को संरक्षण देने और अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में जमीन से जुड़े अवैध कारोबार और अपराध लगातार बढ़े हैं।

इस बयान पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भड़क उठे। उन्होंने पलटवार करते हुए सुशांत शुक्ला पर ही जमीन की दलाली करने का सीधा आरोप जड़ दिया। अटल श्रीवास्तव ने कहा, “100 रुपये स्क्वायर फीट का रेट किसने फिक्स किया है, यह सबको पता है।” इसके बाद बहस तेजी से व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई।

अटल श्रीवास्तव ने बिल्डरों से वसूली के आरोप लगाए, वहीं सुशांत शुक्ला ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए उन्हें साबित करने की चुनौती दी। सुशांत ने कहा, “आप मेरे बड़े भाई समान हैं, इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती,” जिस पर अटल श्रीवास्तव ने उन्हें बदतमीजी न करने की नसीहत दे डाली। कुछ देर के लिए ऐसा प्रतीत हुआ मानो मंच पर ही स्थिति हाथ से निकल जाएगी। विकास जैसे गंभीर मुद्दे पीछे छूट गए और बहस व्यक्तिगत कटाक्षों व राजनीतिक तल्खी तक सीमित रह गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिन जनप्रतिनिधियों को जिले के विकास की दिशा तय करनी है, वही यदि सार्वजनिक मंच पर इस तरह आपस में उलझेंगे, तो जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *