
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की चुनाव में महिलाओं को हर महीने दिए जाने वाली महतारी वंदन योजना के तहत पिछले दिनों प्रदेश भर में आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसके बाद अब बताया जा रहा है कि मार्च महीने के 8 तारीख को प्रदेश सरकार पहली किस्त जारी करने जा रही है इसे देखते हुए अब फार्म के सत्यापन के बाद बैंक में आधार स्लाइडिंग का काम अधूरा है जिसे देखते हुए 29 फरवरी तक बैंकों को यह काम पूरा करने का समय सीमा दिया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 मार्च कर दिया गया है यानी रविवार को भी बैंक में अब इस योजना के तहत बची हुई प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा ताकि जब छत्तीसगढ़ की सरकार यह राशि महिलाओं के खाते में भेजे तो यह उन तक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सके
