बहतराई के इंडोर स्टेडियम में होगा नगर निगम का कार्यक्रम,शहर की 99 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को मिलेगा महतारी वंदन योजना का तोहफा

बिलासपुर- महिलाओं को स्वावलंबी बनाने छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की पहली राशि 7 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पात्र विवाहित महिलाओं को मिलने जा रही है। बिलासपुर नगरीय निकाय क्षेत्र के 99830 महिलाओं को इसका लाभ मिलने जा रहा है। योजनांतर्गत राशि का अंतरण ऑनलाईन डी.बी.टी. मोड के जरिए सीधे हितग्राहियों के खाते में भुगतान किया जाएगा। बिलासपुर नगर निगम अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें पांच हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी। प्रदेश स्तर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे,इसके अलावा राजधानी रायपुर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे जो प्रदेश के सभी स्थानों में वर्चुअली जुड़ेंगे और हितग्राहियों से बात कर योजना के लाभ के बारे में चर्चा करेंगे । निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्दशन में नगर निगम द्वारा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए सालाना मिलेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *