
परासी धान उपार्जन केंद्र में धान अफरातफरी के संदेह पर राजस्व, खाद्य और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
जिला *पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता* के द्वारा दिनांक 14.03.2024 को आमजनता के लिये शिकायत हेल्प लाईन नंबर *9479191792* समाधान का शुभारंभ किया गया है जिसमें शिकायत प्राप्त हुई कि परासी धान उपार्जन केंद्र में एक पिकअप क्रमांक सीजी 10 बीजी 5311 में धान लाया गया है। जो कि धान उर्पाजन केंद्र परासी में धान की अफरातफरी किया जा रहा है।

समधान की टीम के द्वारा उक्त सूचना की जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता को दी गई तत्संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमति गुप्ता के द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया। उक्त संबंध में राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंच कर उपार्जन केंद्र के प्रभारी शेष नारायण दुबे से जानकारी प्राप्त की गई जो कि मौके पर संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नही कर सके। पिकअप क्रमांक सीजी 10 बीजी 5311 एवं उसमें लोड किया गया 80 बोरा धान को मौके पर जप्त किया जाकर खाद्य विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।