
शनिवार की रात एक बार फिर से मौसम ने करवट ली और देर रात तेज आंधी के साथ बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया लेकिन इस बारिश की वजह से पेड़ों को भारी नुकसान हुआ है और जगह-जगह पेड़ों के दंगल टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं खासतौर पर रेलवे परिक्षेत्र में पेड़ों के दंगल सड़कों पर गिर जाने से यहां रविवार सुबह से यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा है। बुधवारी बाजार बड़ा गिरजाघर चौक तितली चौक सहित आसपास के क्षेत्र में पेड़ के सखाए टूट कर सड़क पर गिर गए हैं

क्योंकि रात का समय होने की वजह से इस मार्ग पर आवाजाही नहीं होती है ऐसे में कोई अप्रिय घटना तो नहीं हुई लेकिन कुछ दुकानों को इससे नुकसान जरूर हुआ है उनके सामने के हिस्से में पेड़ के बंगाल गिरने से सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है तो वही सुबह से ही रेल प्रशासन और लोगों ने सड़क से पेड़ों को हटाने का काम शुरू कर दिया जिसके बाद दोपहर होते तक सड़कों पर मौजूद पेड़ों को हटा दिया गया खास तौर पर नीम के पेड़ और विभिन्न छवदार पेड़ सड़क पर आकर गिरे हैं

गौरतलब है कि रेलवे परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में पेड़ मौजूद है यही वजह है कि तेज आंधी और बारिश के दौरान यहां पेड़ ज्यादा गिरे है हालांकि अब इस सड़क को पूरी तरह से सुचारू कर लिया गया है और ट्रैफिक भी यहां शुरू हो गया है वहीं अब उन पेड़ों की कटाई भी की जा रही है जो आने वाले समय में अप्रिय दुर्घटना का भी कारण बन सकते हैं
