
रायपुर में निजी अस्पताल में विगत दिनों आईईडी ब्लास्ट में घायल गुड्डू लेकम से मुलाकात की। ये ना आर्मी में ना पुलिस में, ये आम नागरिक है। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में सिर्फ पुलिस ही नही, बल्कि आम जन भी आते है। इनको हानि विकास विरोधी तत्वों के कारण होती है।
