
कसौधन वैश्य समाज की छत्तीसगढ़ स्तरीय पंचम संस्करण 2024 वैवाहिक पत्रिका का हुआ विमोचन….
बच्चों को मोबाइल से दूरियां बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है ताकि उनका मानसिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास हो सके….
बिलासपुर :— कसौंधन वैश्य समाज के विवाह योग्य – युवक युवतियों के फोटोयुक्त संपूर्ण जानकारियों के साथ छत्तीसगढ़ स्तरीय मे पंचम संस्करण वैवाहिक पत्रिका का गरिमामय उपस्थिति में विमोचन हुआ, पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी राजिम से पधारे एवं श्रीमती सविता गुप्ता शिक्षिका राजिम वाले एवं श्रीमती ज्योति गुप्ता समाज सेवी, रायपुर व राहुल गुप्ता, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, पुणे के द्वारा विमोचन किया गया, श्री गुप्ता जी ने इस अवसर पर कहा कि समाज में लड़का लड़की की शादी लगना बहुत बड़ी जटिल समस्या है और ऐसे में हमारे समाज का दैनिक जिम्मेदारी है कि भारत वर्ष में 30 करोड़ से भी ज्यादा वैश्य बंधु निवास करते हैं, सभी लोगो से बिना पुस्तक या मध्यस्थ के बिना संपर्क यह काम नामुमकिन सा लगता है, समाज की यह वैवाहिक पत्रिका हमे अपने बच्चों की शादी लगाने में एक दूसरे का बायोडेटा के माध्यम से संपर्क कर अच्छे रिश्ते से अच्छे रिश्ते हमें मिलाने में मददगार होगी व मिल का पत्थर साबित होगा, संपादक मंडल को हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएं देता हूं,
अखिल भारतीय कसौंधन वैश्य समाज बिलासपुर शाखाओं का यह एक अनुकरणीय पहल है। जो विवाह योग्य युवक युवतियों को जीवन साथी तराशने के लिए वरदान साबित होगा। आज के समय मे विवाह एक जटिल समस्या बन गई है । जिसके लिए समाज द्वारा युवक – युवतियों को सुविधा देने के उद्देश्य से इस प्रकार के पत्रिका का प्रकाशन किया गया है। अखिल भारतीय वैश्य कसौंधन महासभा ट्रस्ट पंजीकृत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वं बिलासपुर जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा की इसके अलावा इस पत्रिका में विधवा, तलाक सुधा, पूर्ण मांगलिक, विकलांग व युवक – युवतियों की संपूर्ण जानकारी भी समाहित है। कसौंधन वैश्य समाज के उक्त पत्रिका का विमोचन हुआ, विमोचन होने के बाद यह वेबसाइट इंटरनेट में उपलब्ध रहेगा । विवाह संबंधित जानकारी के लिए युवक – युवती, माता – पिता कंप्यूटर या मोबाइल से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पत्रिका के लिये कार्यालय जूना बिलासपुर स्थित नागोराव शेष स्कूल के समीप, कर्बला रोड, उत्सव कार्ड्स में सम्पर्क कर सकते है। कार्यालय संपर्क नम्बर 98271 81040 में अपना बायोडाटा व्हाट्सएप कर आगामी संस्करण के लिए दे सकते हैं। बायोडाटा हिंदी टाइपिंग या अंग्रेजी टाइपिंग करके भेज सकते हैं,
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ विश्वनाथ गुप्ता, श्रीमती दीपा गुप्ता, चंद्रकांत गुप्ता, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, श्रीमती सविता गुप्ता, श्रीमती ज्योति गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे, अंत मे आभार व्यक्त राष्ट्रीय उपा. एवं जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने किया गया l
समाज में बच्चों से मोबाइल से लत आदत छुड़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके और शारीरिक क्षमता में वृद्धि हो सके, अक्सर आपने देखा होगा कि स्कूल से आने के बाद बच्चे घर में मोबाइल में होमवर्क के बहाने या स्कूल का मैसेज देखने के बहाने मोबाइल में गेम खेलते रहते हैं या कोई तनाव जो मोबाइल उसमें अपना ध्यान लगा देते हैं जिन्से बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक क्षमता का विकास नहीं हो पा रहा है समय में जो खेल कूद के प्रति या अन्य विषय की रुचि नहीं ले पा रही है ऐसे में समाज के द्वारl विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर लगा रहा है जैसे पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर, मेहँदी प्रशिक्षण शिविर, शतरंज प्रशिक्षण शिविर, संगीत प्रशिक्षण शिविर, हिंदी व अंग्रेजी टाइपिंग प्रशिक्षण शिविर, कॉमर्स प्रशिक्षण शिविर, नीट में सफलता पाने के लिए शिविर, गणित प्रशिक्षण शिविर, कोचिंग प्रशिक्षण, मोटिवेशन कैंप, आदि वगैरह लगाए जा रहे हैं ताकि बच्चों के साथ-साथ युवा वर्ग भी छlत्र छlत्रों का भी मोबाइल से दूरियां बनी रहे ऐसा समाज के दवारा प्रयास किया जा रहा है…