
श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति सुभम विहार वार्ड नंबर 12 के सिरगिट्टी के द्वारा आयोजित
पुजा उत्सव का 7 वा वर्ष है इस आयोजन में कल दिनांक 14 अप्रैल 2024 को राटा पूजा किया जायेगा यह पूजा श्री वी अप्पल नारायणा श्रीमती वी तुलसी के निवास स्थान संतोषी मंदिर जोपड़ पारा में पूजा विधि विधान से करके सिरगिट्टी के रास्ते मां शारदा मंदिर को परिक्रमा करते हुए सुभम विहार रूचिका विहार में पुजा पंडाल में विधीविदान से पूजा कर स्तपित किया जायेगा रात्रि 12 बजे पोतु राजू की विधि विधान से पूजा कर स्तपित किया जायेगा दिनांक 15 अप्रैल को सोमवार सुबह 7.00 माता का आगमन मां त्रिपुरा सुंदरी मारी मई मंदिर से डोल तासा,डफली,काली,शेर,दुर्गा,आदि के वेश भूसा में पश्चिम बंगाल से आए कला करो द्वारा किया जुलूस के माध्यम से पूरे सिरगित्ती के रास्ते प्रिक्रमा करते हुए सुभम विहार रूचिका विहार स्थित पूजा पांडाल में दोपहर 1 बजे विधि विधान से पूजा कर स्तपित की जायेगा ,शाम को पूजा आरती के बाद लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसमें प्रथम, द्विती तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा,समाज,अन्य समाजों के बच्चे,स्कूली बच्चों के द्वारा रंगा रंग मनमोहक झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा
पूजा आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्ययू मुरली राव, एन गोविंद राजू, जी राजा राव, जी आनंद राव, जी राजेश्वर राव, पी नोकराजू,वी अप्पल नारायणा, एन रमना मूर्ति, बी रामा राव, गिरी राव,जोगी एप्पल कोंडा,दिनेश कौशिक,विजय मरावी , चंद्राकांत,वेंकट रमना,संजीव पाल, एम तवुडू, साई राम शर्मा,धनराज बोयर, जे शंकर महावीर ,राजेश सिंह,सुशांत समांथा, ई कृष्णा राव,उदय किरण,संतोष,विवेक, जे शंकर जी श्रीनिवास राव, जी रमेश,सुशांत, के रमना राव, के भास्कर राव, जी धर्मा राव,जगन्नाथ साहू, कौशल यादव,जे गणपत राव, तमेश कुमार पटेल पृत्वी चक्रवर्ती,जी राजेश्वर राव, जी श्रीनिवास राव,महिलाए जिस में जोगी दमयंती, पोट्टी वरलक्ष्मी, एस सूर्यकुमारी, एम रामामनम्मा,स्वाति, संध्या मिश्रा लिपिका, चक्रवर्ती, एम शारदा,अनीता,मोनिका, इंदु मति,अनुष्का,रजनी, अंजू साहू, क्षमा तिवारी,ज्योति,मंजू पटेल,अंजू साहू,नीलम भगत,निकिता, एन लक्ष्मी,आदि लगे हुए है