
लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ के नए सीएम का ऐलान हो गया छत्तीसगढ़ के नए सीएम के तौर पर विष्णु देव साय की नियुक्ति लगभग पक्की हो गई है कुनकुरी विधानसभा सीट से विधायक विष्णु देव साय दो बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और तीन बार सांसद रह चुके हैं इसके अलावा वह केंद्र में मंत्री के पद पर भी रहे हैं रविवार की सुबह भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा भेजे गए तीनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम ने चुनाव में जीत के आए सभी विधायकों के साथ रायपुर के कुश भाव ठाकरे परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में सभी विधायकों के साथ बैठक की इसके बाद लगभग दोपहर में बैठक में स्थिति स्पष्ट होती नजर आई और छत्तीसगढ़ को नए मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय की घोषणा हो गई हालांकि अभी सीएम के साथ कौन-कौन से मंत्री शपथ लेंगे इसकी घोषणा नहीं हुई है तो वही अब उम्मीद की जा रही है कि अगले एक से दो दिनों में छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री का शपथ हो जाएगा और सरकार अपना कामकाज संभाल लेगी हालांकि पहले ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार एक आदिवासी नेता को बीजेपी सीएम बन सकती है तो वहीं इस पर मोहर लगाती नजर आई