बिलासपुर – 20 अप्रैल 2024 मंडल रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं तथा सुरक्षा के साथ बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । स्टेशन के सूक्ष्म से सूक्ष्म गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं जिनकी मदद से रेलवे परिसरों की बेहतर संरक्षा औए सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है | सीसीटीवी की मदद से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के कंट्रोल रूम से स्टेशनों के सभी गतिविधियों व सुरक्षा की निगरानी 24 घंटे की जा रही है | यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के क्रम में निर्भया फंड से मंडल के 04 स्टेशनों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं | जिसमें रायगढ स्टेशन में 32, पेण्ड्रारोड स्टेशन में 16, अनुपपुर स्टेशन में 32 एवं शहडोल स्टेशन में 16 सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं | इस क्रम में अकलतरा स्टेशन में भी 12 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है | इस प्रकार अब निर्भया फंड से मंडल के 05 स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का कार्य पूरा हो चुका है | चेहरे पहचानने वाले साफ्टवेयर (Facial recognition software) जैसी आधुनिक तकनीकी से लेस इन कैमरों की उपलब्धता से यात्रियों तथा उनके सामानों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी | स्टेशनों में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही भीड़ का बेहतर प्रबंधन करने में भी सहायता मिलेगी | जिसका सीधा लाभ यात्रियों को सुरक्षित व भयमुक्त यात्रा के रूप में मिलेगा |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *