यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता ।

मंडल में यात्रियों की सुरक्षित व संरक्षित यात्रा हेतु चलाया जा रहा है अग्नि सुरक्षा अभियान |

अभियान चलाकर यात्रियों को किया जा रहा है जागरूक ।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2024 तक अग्नि सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है | "यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है | ट्रेनों में आग लगने की घटनाएं मानव जीवन एवं रेल सम्पदा के लिए सबसे गम्भीर आपदाओं में से एक है इसलिए अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है । इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा जागरूकता अभियान चलाकर आगजनी घटनाओं के जोखिम को कम करना है | इसी कड़ी में बिलासपुर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों तथा मण्डल से गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियों में विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान निरंतर चलाई जा रही है। रेल प्रशासन के सभी विभाग द्वारा मिलकर इस अभियान का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है ।

इस अभियान में, रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार आग की घटनाओं से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में स्टेशनों और ट्रेनों में काम करने वाले रेल उपयोगकर्ताओं और रेलवे/गैर-रेलवे कर्मचारियों सहित सभी हितधारकों को शिक्षित करने के लिए कई पहल की गई हैं, साथ ही वाणिज्य विभाग एवं रेलसुरक्षा बल के अधिकारी व संबन्धित कर्मियों द्वारा ट्रेनों, विशेषकर पेंट्रीकारों, स्टेशनों और रेलवे परिसरों में कड़ी जांच और निरीक्षण किया गया । साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान ज्वलनशील व विस्फोटक सामानों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है | इसके अलावा उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी प्रतिबंधित सामानों को ट्रेन में नहीं ले जाने के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनसे आग्रह किया जा रहा है | इसके साथ ही नागरिक सुरक्षा निरीक्षक द्वारा विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र उसलापुर में प्रशिक्षुओं को अग्निशमन यंत्र का उचित प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण दी गई । सभी को बारी–बारी से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया । रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि इस अभियान से यात्रियों को बेहतर सुरक्षित यात्रा के साथ ही अनुकूल सुविधायेँ भी प्राप्त होगी |

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed