रेल प्रशासन द्वारा शहर की जनता को परेशान करने के लिए कई मार्गो को बंद किया जा रहा है.

जिसका शहर जिला कांग्रेस कमेटी विरोध करती है और जरूरत पड़ने पर सड़क में कांग्रेस उतरेगी ,रेल प्रशासन शहर की जनता को सुविधा देने में असफल है और तीन वर्षों से पैसेंजर /एक्सप्रेस गाड़ियां बन्द पड़ी है जो चालू भी होती वह भी रद्द कर दी जाती है,जिससे आम जन का जीवन रुक सी गई,क्योकि भारतीय रेल को लाइफ -लाइन कहा जाता है ,रेल प्रशासन द्वारा बुधवारी बाजार को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है ,
आज ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेनन ने खुदीराम बोस चौक पर जाकर विरोध दर्ज कराया ,रेल अधिकारियों ने इन मार्गो पर लूट पाठ के डर दिखा कर रास्ता को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है,बुधवारी बाजार एक प्रतिष्ठित बाजार है जहां शहर और आसपास के लोग मार्केटिंग के लिए जाते है साथ ही रेल क्षेत्र के सभी स्कूलों में शहर के बच्चे पढ़ने जाते है,इन मार्गो के बाधित होने से आमजनों को परेशानी होगी ,इसके लिए रेल प्रशासन को जन हित मे सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए ,बिलासपुर रेल को एक शताब्दी से अधिक हो गया पर कभी भी ऐसी स्थिति निर्मित नही हुई है ,अब अचानक मार्ग को बाधित करना समझ से परे है ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी रेलवे का इस तरह का निर्णय गलत है और जनहित के विपरीत है, भाजपा घड़ियाली आंसू बहा रही है ,क्योकि भाजपा के इशारे पर ही मार्ग बाधित किया जा रहा है, बिलासपुर से उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी , रेल मंत्री से बात कर मार्ग क्यों नही खुलवाते ,पूरे देश मे मोदी गारंटी की बाते की जा रही है फिर बिलासपुर की जनता को मार्ग बाधित न करने की गारंटी कौन देगा?

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *