छत्तीसगढ़ में भाजपा के सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी।जिसके बाद शुक्रवार को इसमें विराम लगते हुए छत्तीसगढ़ में नए मंत्रियों ने शपथ ली है।इस मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समंजस बैठाया गया है।राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन ने सभी को शपथ दिलाई।शपथ लेने वाले विधायकों में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी रजवाड़े शामिल किया गया है।

सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने शपथ ली।बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से विधायक है और लगातार सात बार से जीत कर आ रहे है।रमन सरकार में भी मंत्री रहे है बृजमोहन अग्रवाल ।दूसरे में रामानुगंज से विधायक रामविचार नेताम ने शपथ ली।राज्यसभा सांसद के साथ रमन सरकार में मंत्री रहे।भाजपा के राष्ट्रीय संगठन में भी जिम्मेदारी निभाई है।तीसरे में दयालदास बघेल ने शपथ ली।नवागढ़ से चुनाव जीतकर आए है।रमन सरकार में वाणिज्य मंत्री सहित कई मंत्रालय संभाल चुके है।तीसरी बार विधायक बने है। चौथे में केदार कश्यप ने शपथ ली।बस्तर के नारायणपुर से विधायक हे।रमन सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के साथ अन्य विभाग संभाल चुके है।बस्तर का बड़ा आदिवासी चेहरा है ।

और स्व बली राम कश्यप के बेटे है।पांचवे में लखनलाल देवांगन ने शपथ ली।कोरबा से विधायक चुने गए है।कोरबा महापौर रहे।कटघोरा से विधायक रह चुके है।संगठन में भी जिम्मेदारी निभाई।कोरबा का कद्दावर मंत्री को हराकर आए है।पहली बार मंत्री बने है। छठवीं में श्याम बिहारी जयसवाल ने शपथ ली।मनेद्रगढ़ से विधायक बने है पहली बार मंत्री बने हे।संगठन में रहकर भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है। सातवे में ओ पी चौधरी ने शपथ ली।कलेक्टर की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हुए।2018 में खरसिया से चुनाव लडा और हार गए।2023में रायगढ़ से चुनाव लडा और जीते है।छत्तीसगढ़ भाजपा में महामंत्री रह चुके है।गृहमंत्री के करीबी रहे।

आठवें में लक्ष्मी रजवाड़े ने शपथ ली।भटगांव से विधायक बनी है।पहली बार विधायक बनी हैं।जिला पंचायत सदस्य के साथ जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भी रही है। ओबीसी वर्ग से है। नावें में टंकराम वर्मा ने शपथ ली।बलौदा बाजार से विधायक बने है।30 साल राजनीति में सक्रिय रहे हे।मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और दयालदास बघेल के पीए रह चुके हे।रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष भी रह चुके हे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *