गतौरा दो मोहानी स्थित जेके इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में आव्हान वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन के द्वारा श्रेष्ठ बच्चों को जहां यहां सम्मानित किया गया तो वही कार्यक्रम के साथ-साथ उनके लिए प्लेसमेंट का भी आयोजन हुआ जिसमें मल्टीनेशनल कंपनी के द्वारा बच्चों का चयन कर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराए गए चेक इंस्टिट्यूट हमेशा से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर अग्रणी रहा है यही वजह है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को रोजगार और मनोरंजन के साधन भी संस्था उपलब्ध कराता आया है शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के दृष्टिकोण से मंच प्रदान किया गया जहां कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस मौके पर जेके इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष के खान ने बताया कि संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अग्रणी रखना है यही वजह है कि संस्था ने इस वर्ष विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया है आने वाले समय में संस्था विद्यार्थियों के रोजगार के लिएऔर तत्पर मेहनत करते हुए कई कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए महाविद्यालय में आमंत्रित करेगी जिससे विद्यार्थी शिक्षा के साथ रोजगार के लिए भी आगे बढ़ सके।

जे के इंस्टीट्यूट हमेशा ही विद्यार्थियों को आगे रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है खेल के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से महाविद्यालय विद्यार्थियों को मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध करा रहा है आवाहन 2023 में विद्यार्थी खेल और संस्कृत संध्या से जुड़कर उत्साहित भी हुए हैं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *