विनोद कुशवाहा प्रधान संपादक

समाचार प्रवाह / छत्तीसगढ़/ बिलासपुर /
चुनावी मौसम में गर्मी के चढ़ते पारे के साथ ही राजनेताओं की चुनावी बयानबाजी हर दिन राजनीति के पारे को हवा दे रही है…. तीखी बयानबाजी के बीच राजनीति का पारा गर्मी से कही ज्यादा ही चुभन दे रहा है…. और ये चुभन चुनाव के इस मौसम में बयानबाजी की तपिश से मीडिया को भी झुलसा रहा है…. मामला बिलासपुर कांग्रेस भवन का है जहां चुनाव जीतने का मंत्र फूकने के लिए पहुंची राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरा मंगल सूत्र सुरक्षित है…उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन में पहुंची हर जाति समुदाय की महिला का मंगल सूत्र सुरक्षित है…. उन्होंने सीधे पीएम में हमला बोलते हुए कहा कि पीएम एक सौ चालीस करोड़ देश वासियों के पीएम है उन्हे जनता के पास अपने दस साल के किए हुए कामों को लेकर जनता के पास जाना चाहिए था…. उन्होंने कहा की डबल इंजिन की सरकार अपने किए कामों को बताने की बजाय जनता को भटकाने का काम कर रही है….

लांबा ने पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस किसान का पाई पाई का कर्जा माफ करेगी…. साथ ही कृषि उपकरणों पर लगाया जानें वाला टेक्स भी कांग्रेस की सरकार वापिस लेगी…सेना में ठेके की योजना को रद्द कर पक्की बहाली की योजना को लागू करेंगे..एक सवाल के जवाब में लांबा ने कहा कि कांग्रेस बिलकुल भी घबराई हुई नही है…. उन्होंने मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा का चश्मा उतारिए और अपने चश्मे से देखिए जनता का दर्द आपको दिखाई देगा

अलका लांबा यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाते हुए लांबा ने कहा कि महंगाई जिसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है …. और 1000 हजार रुपए से क्या महतारी वंदन से महिलाओं का भला होगा????


उन्होंने कहा देश में 330 सीटों पर सीधे कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा को टक्कर दे रहे है इसके अलावा बाकी की सीटो पर इंडिया एलाइंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है…. 370 और नक्सल वाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए लांबा ने कहा कि अगर बीजेपी का ये मुद्दा प्रभावी होता तो जम्मू के लिए भाजपा इतनी मेहनत नही करना पड़ती… सच तो ये है कि भाजपा इन मुद्दों को देश के बाकी हिस्सों में भुनाने के काम कर रही है जो कभी सच होने वाला नही है…..

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *